मिड डे मील केे लिए राज्य के स्कूलों को आवंटित किये गये 371 करोड़ रु.

Fallback Image

शिक्षक संगठन ने जतायी आपत्ति
शुभेंदु ने लगाया दुर्नीति का आरोप, दी केंद्रीय मंत्री को​ चिट्ठी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही राज्य सरकार का शिक्षा विभाग मिड डे मील की खाद्य सूची में बदलाव करने वाला है। दरअसल, स्टूडेंट्स को बेहतर पोषण वाला भोजन देने के लिए मिड डे मील का आवंटन बढ़ाया जा रहा है। इस संबंध में राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी की गयी है। राज्य के 24 जिलों के डीएम, कोलकाता नगर निगम के संयुक्त आयुक्त, सिलीगुड़ी महकमा के डीएम समेत संबंधित विभागों को दी गयी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘पीएम पोषण परियोजना के तहत स्टूडेंट्स को अतिरिक्त पोषण वाला भोजन देने के लिए राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 371 करोड़ 90 लाख 78 हजार 400 रुपये मिड डे मील परियोजना के लिए आवंटित किये जा रहे हैं। स्टूडेंट्स की खाद्य सूची में अण्डा, चिकेन व मौसमी फल देने के लिए ये फंड आवंटित किया जा रहा है।’ शिक्षा विभाग का कहना है कि इससे स्टूडेंट्स को अतिरिक्त पोषण देने में सहायता मिलेगी। यह आवंटन आगामी 23 जनवरी से 23 अप्रैल यानी 4 महीने केे लिए दिया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि मिड डे मील के फंड का 60% केंद्र सरकार आवंटित करती है। बाकी 40% राज्य सरकार को देना होता है।
 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर