Kolkata Winter Update : सीजन का पहला कोहरा, मौसम में बढ़ गई ठंड

ठंड से कांपा महानगर, सीजन का सबसे सर्द दिन रहा बुधवार
कोलकाता : महानगर समेत जिलों में पारा गिरने का सिलसिला जारी है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री रहा जो इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में रात के समय तापमान में और ज्यादा कमी की संभावना है। साथ ही दिन में भी तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे दिन में भी कंपकंपी महसूस हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार जहां बुधवार को कोलकाता का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा तो वहीं जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। उनकी ओर से बताया गया कि सर्दी अभी कुछ दिनों तक इसी तरह जारी रहेगी। दक्षिण बंगाल के कई जिलों में उत्तर-पश्चिम हवाएं चलेंगी और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहेंगे। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि दक्षिण बंगाल में फिलहाल बारिश की कोई सम्भावना नहीं है।
हो सकती है बारिश
वहीं, उत्तर बंगाल के 5 जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर, कूचबिहार और उत्तरी दिनाजपुर में कोहरे के साथ बारिश हो सकती है। तापमान में और ज्यादा कमी की संभावनामौसम विभाग की ओर से इस सप्ताह 15 दिसंबर के बाद से तापमान में और कमी की सम्भावना जतायी गयी है। उनके अनुसार 15 दिसंबर यानी आगामी शुक्रवार तक तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही अगले 24 घंटों में दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में छिटपुट बारिश होगी।
तीन से चार दिनों तक तापमान ऐसा ही रहेगा
उत्तर बंगाल में अगले तीन से चार दिनों तक तापमान ऐसा ही रहेगा। ठंड के कारण घरों में दुबके लोगठंड और शीतलहरी के कारण बढ़ी सर्दी ने बुधवार को इस सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस दिन सुबह से धूप में तेजी नहीं रहने के कारण लोग घरों में दुबके रहे। इस कारण सामान्य जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। लोग बिना काम के घर से निकलने में भी कतरा रहे हैं। वहीं शाम के समय ओस गिरने से भी ठंड का अहसास ज्यादा होने लगा है जिससे शाम के समय शहर के विभिन्न मार्केट अंचलों से लेकर अन्य स्थानों पर लोगों ने अलाव जलाये।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत के लिए शर्तें तय कीं

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने की शर्तें रखीं। अदालत ने जमानत का विरोध कर रही ईडी आगे पढ़ें »

ऊपर