
कोलकाता : कोलकाता में दुर्गापूजा की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। नगर निगम ने इस महापर्व के अवसर पर शहर की सड़कों और अन्य आवश्यक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। यहाँ पर कुछ प्रमुख बिंदुओं को संक्षेप में प्रस्तुत किया गया है।
इन तैयारियों के तहत नगर निगम की टीम स्थिति का आकलन कर रही है और स्थानीय निवासियों से संवाद भी कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान किया जा सके और दुर्गापूजा का आयोजन शानदार और स्मरणीय हो। बिजली विभाग के एमएमआईसी संदीप रंजन बख्शी ने कहा कि पूजा पंडालों में दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित करने एवं विसर्जन के लिए ले जाने के दौरान आयोजकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए निगम महानगर के प्रमुख पूजा पंडालों के बाहर ओवरहेड तारों की ऊंचाई बढ़ाएगा। इसके साथ ही दुर्गापूजा के दौरान बारिश को ध्यान में रखते हुए शॉर्ट सर्किट की घटनाओं को रोकने के लिए सभी नंगे तारों को कवर किया जाएगा।