पंचायत चुनाव में कैसे होगा नॉमिनेशन, चिंतित भाजपा

चुनाव आयोग में ऑनलाइन नॉमिनेशन कराये जाने की मांग
डिलिमिटेशन के मुद्दे पर भी उठाया सवाल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बुधवार को भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया व सी.ए. संजय सिंह ने राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में सर्वदलीय बैठक में शामिल होने से पहले चुनाव आयोग को पार्टी की ओर से एक ज्ञापन सौंपा। वर्ष 2018 के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर पार्टी कितनी ​चिंतित है, इसकी झलक इस ज्ञापन में भी देखने को मिली। दरअसल, वर्ष 2018 के पंचायत चुनाव में नॉमिनेशन भी भरने में विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी थीं। ऐसे में इस बार भी पंचायत चुनाव के नॉमिनेशन में अशांति व हिंसा की आशंका भाजपा की ओर से जतायी गयी है। इसे लेकर भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा कि गत बार के पंचायत चुनाव में नामांकन में हुई हिंसा को देखते हुए हमारी मांग है कि इस बार ऑनलाइन नामांकन दाखिल कराया जाये। इसके अलावा ईमेल अथवा ह्वाट्स ऐप से भी नॉमिनेशन कराये जाने की मांग की गयी और अंतिम तारीख के बाद इस तरह के उम्मीदवारों का पेपर नॉमिनेशन कराये जाने की मांग की गयी। ​शिशिर बाजोरिया ने कहा कि केंद्रीय वाहिनी की तैनाती के बगैर राज्य में कोई भी चुनाव संभव नहीं है। ऐसे में गत वर्ष विधानसभा चुनाव में हिंसा का हवाला देते हुए पंचायत चुनाव में केंद्रीय वाहिनी की तैनाती की मांग की गयी। डिलिमिटेशन के मुद्दे पर भी भाजपा ने सवाल उठाया और कहा कि आयोग की ओर से किसी तरह की च्वाइस कैसे दी जा सकती है कि 2011 की जनगणना के अनुसार अथवा स्थानीय आधार पर रिजर्वेशन व डिलिमिटेशन कराया जाये। राज्य चुनाव आयोग को कोई एक बात तय करके देनी चाहिये, इस तरह स्थानीय अधिकारी पर छोड़ने से वह निष्पक्ष तरीके से कार्य नहीं करेगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर