
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर डॉ. सी. वी. आनंदा बोस के आने के बाद से ही प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ उनका मतविरोध देखा जा रहा है। इस बीच, गत बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के भाषण का भाजपा नेताओं ने बहिष्कार किया। इसके साथ ही उनके भाषण के दौरान ही राज्य सरकार विरोधी नारे लगाये गये। इधर, सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को राज्यपाल ने कुछ भाजपा विधायकों को राजभवन में बुलाया था, लेकिन वे नहीं गये। इसे लेकर भाजपा विधायकों का कहना था कि राज्यपाल ने पहले ही बजट भाषण का अनुमोदन करा लिया था, ऐसे में राजभवन में जाकर कोई खास लाभ नहीं होता। अब सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल का बजट भाषण कितना सही था और उनमें कितनी ‘गलतियां’ थीं, इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा विधायक राज्यपाल को चिट्ठी दे सकते हैं।