प्रेमिका की हत्या कर व्यक्ति खुद झूल गया फंदे से !

हरिदेवपुर के चंदेर विलेज रोड की घटना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। देर रात तक पति के घर न लौटने पर महिला अपने पति के दोस्त के साथ उसे खोजने के लिए निकली। तलाश करते हुए जब वह हरिदेवपुर इलाके के फ्लैट में पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुलने पर महिला ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में एक व्यक्ति को फंदे से लटकता हुआ पाया गया। वहीं जमीन पर एक युवती मृत अवस्था में पायी गयी। घटना हरिदेवपुर थानांतर्गत चंदेर विलेज रोड की है। मृतक के नाम रवीन्द्र कुमार चौरसिया (45) और शगुफ्ता परवीन (24) हैं। इनमें से रवीन्द्र पर्णश्री इलाके का रहनेवाला था और शगुफ्ता इंटाली की रहनेवाली थी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। सूत्रों के अनुसार सुसाइड नोट में रवीन्द्र ने कहा है कि वह शगुफ्ता की हत्या कर आत्महत्या कर रहा है। वह रोजाना के झगड़े से परेशान हो गया था। आरोप है कि शगुफ्ता ने रवीन्द्र के साथ शादी का फर्जी दस्तावेज बनाया था। शगुफ्ता उसे शादी करने के लिए दबाव डालने के साथ उसे ब्लैकमेल कर रही थी। रोजाना की उसकी धमकी से तंग आकर उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर आत्महत्या की है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मिड डे मील के खाने में मिला सांप का बच्चा

गुस्साये अभिभावकों ने उस खाने के साथ ही किया थाने का घेराव कर प्रदर्शन आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों पर लगाया भारी लापरवाही का आरोप नदिया : चापड़ा थाना आगे पढ़ें »

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर