कांकीनाड़ा में दो गुटों में मारपीट को लेकर भारी तनाव

घोषपाड़ा रोड किया गया अवरुद्ध, पुलिस ने संभाली परिस्थिति
भाटपाड़ा : भाटपाड़ा अंचल में गत कुछ दिनों में गुटीय द्वंद्व के मामले आने के बाद से एक बार फिर यहां राजनीतिक तनातनी का माहौल बन गया है। इस क्रम में गुरुवार को भाटपाड़ा पालिका के 11 नंबर वॉर्ड कांकीनाड़ा इलाके में दो गुटों में द्वंद्व को लेकर तनाव फैल गया। दोनों गुटों में जमकर मारपीट को केंद्र कर उपजी परिस्थितियों को देखते हुए भाटपाड़ा थाने की पुलिस ने भारी बल के साथ वहां पहुंचकर कार्रवाई की। भाटपाड़ा टाउन युवा अध्यक्ष अमित साव ने आरोप लगाया कि जब वे वार्ड कार्यालय के सामने खड़े थे तभी मन्नू साव और उसके लोगों ने उन पर हमला कर मारपीट की। इससे उन्हें गंभीर चोट पहुंची। आरोप है कि पाषर्द तरुण साव पर भी हमला किया गया। अभियुक्तों ने बेवजह धमकियां और गालीगलौज की। अमित का आरोप है कि मन्नू साव कई असामाजिक क्रिया कलापों में लिप्त है और इसका विरोध करने के कारण ही उसने अपने लोगों के साथ हमला कर इलाके को अशांत करने की कोशिश की। वहीं इसके बाद उन्होंने मन्नू साव और उसके लोगों की गिरफ्तारी की मांग पर घोषपाड़ा रोड पर अवरोध कर दिया। बाद में पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर कार्रवाई की। दूसरी ओर मन्नू साव ने आरोप लगाया कि वार्ड कार्यालय के निकट ही एक मंदिर का निर्माण कार्य वे लोग कर रहे हैं जिसमें अमित ने अपने लोगों को लेकर बाधा दी। मंदिर के चारों ओर बनायी जा रही दीवार को तोड़ दिया और जब उन्होंने प्रतिवाद किया तो उन लोगों ने मारपीट शरू कर दी। वे लोग हथियारों से लैस थे जिससे वहां मौजूद आम लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी। मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करवायी गयी है जिस पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं स्थानीय सूत्रों की मानें तो आरोप है कि यहां मिल में ठेकादारी को लेकर ही गत कुछ महीनों से यह गुटीय द्वंद्व उभरकर सामने आ रहे हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बड़ाबाजार में कपड़ा चुराने के आरोप में एक और गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत गोविंद चंद्र धर लेन स्थित एक गोदाम से 90 हजार रुपये के कपड़े की गांठ चुराने के आरोप में पुलिस आगे पढ़ें »

खड़दह में गृहिणी की अस्वाभाविक मौत, पति सहित 3 गिरफ्तार

खड़दह : खड़दह अंचल के रोहणा थाना अंतर्गत बंदीपुर इलाके में सोमवार को एक गृहिणी की अस्वाभाविक मौत को केंद्र कर इलाके में तनाव फैल आगे पढ़ें »

ऊपर