
बशीरहाट : बशीरहाट अंचल के मिनाखां थाना अंतर्गत बशीरहाट के धामाखाली रोड चैताली इलाके में गुरुवार की शाम घटी सड़क दुर्घटना में 2 मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गयी जबकि 1 युवक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर 3 युवक सवार थे और वे बशीरहाट से मालंचा की ओर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेल से लदे ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी। इससे अनियंत्रित होकर तीनों गिर पड़े और ट्रक के पिछले चक्के ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों में से 2 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर उस सड़क पर यातायात व्यवस्था चरमरा गयी। आखिरकार पुलिस ने घातक ट्रक व मोटरसाइकिल को हटाकर वहां यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस उनकी पहचान की कोशिश कर रही है।