
हालीशहर : हालीशहर के जेठिया थाने की पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी के आरोप में एक अभियुक्त दिव्येंदु सरकार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध नैहाटी की बिजना ग्राम पंचायत निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवायी थी। उसका आरोप है कि अभियुक्त ने खुद को तृणमूल का एक प्रभावशाली नेता बताते हुए पंचायत में उसे नौकरी दिलवाने को कहा था। नौकरी के नाम पर उससे लाखों रुपये लिये मगर नौकरी नहीं मिली। दूसरे रुपये वापस मांगने पर उसे धमकाया गया। आखिरकार पीड़ित ने पुलिस में मामला किया। अभियुक्त को गुरुवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया।