सेलिब्रिटी मुहैया कराने के नाम पर लाखों की ठगी

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मालकिन गिरफ्तार
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : किसी भी कार्यक्रम में सेलिब्रिटी मुहैया कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मालकिन को विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सॉल्टलेक के सेक्टर 5 में मूव अराउंड नामक एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का कार्यालय है। इस कंपनी के दो पार्टनर हैं सुदीप्त राय चौधरी एवं ऋतु साहा। घटना को लेकर बिराटी में रहने वाली समरानी भट्टाचार्य ने विधाननगर इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने में 15 दिसंबर 2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि दोनों आरोपी के साथ उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। आरोप है कि दोनों अभियुक्त किसी भी तरह के इवेंट में बड़े-बड़े कलाकार को पैसे के बदले उपलब्ध करवाते हैं। एक इवेंट के लिए प्रताड़ित महिला ने कोई दफे में उन्हें 14 लाख रुपए दे दिए लेकिन इवेंट में किसी भी तरह के कलाकार को नहीं भेजा गया। शिकायत मिलने के बाद विधाननगर इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस द्वारा किसी तरह का कदम न उठाए जाने पर प्रताड़ित महिला ने विधाननगर महकमा अदालत में इस विषय को लेकर केस फाइल किया। इसके बाद मामले की जांच पड़ताल की जिम्मेदारी विधाननगर साइबर थाने को दी गई। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आरोपी महिला ऋतु साहा को गिरफ्तार कर लिया। उसे विधाननगर कोर्ट में पेश किए जाने पर जज ने अभियुक्त को 2 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर