इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 20 गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इंश्योरेंस कराने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना की पुलिस ने 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार साल्टलेक सेक्टर फाइव स्थित ओपियम बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर लंबे समय एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। आरोप है कि उक्त कॉल सेंटर से अभियुक्त विदेशी नागरिकों को निशाना बनाते हुए उन्हें फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने का गोरखधंधा चला रहे थे। गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना की पुलिस ने उक्त ऑफिस में दबिश दी। पुलिस ने मौके से धीरज ठाकुर नामक मुख्य अभियुक्त सहित कुल 20 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से भारी संख्या में कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, लैपटॉप, एटीएम कार्ड सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

केएलसी में दो दिनों से लापता किशोरी का शव भेरी से मिला

हाथ-मुंह बंधा हुआ ‌पाया गया है शव सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर में दो दिनों से लापता किशोरी का शव एक भेरी से बरामद किया गया। घटना आगे पढ़ें »

पत्नी का हुआ था तीन बार गर्भपात, बच्चा पाने के लिए तांत्रिक के कहने पर बच्ची की बलि चढ़ायी!

तिलजला हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष किया खुलासा नवरात्रि में बच्ची की बलि देने पर पत्नी को होगा बच्चा बच्ची का यौन शौषण कर आगे पढ़ें »

ऊपर