इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 20 गिरफ्तार

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इंश्योरेंस कराने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना की पुलिस ने 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार साल्टलेक सेक्टर फाइव स्थित ओपियम बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर लंबे समय एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। आरोप है कि उक्त कॉल सेंटर से अभियुक्त विदेशी नागरिकों को निशाना बनाते हुए उन्हें फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने का गोरखधंधा चला रहे थे। गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना की पुलिस ने उक्त ऑफिस में दबिश दी। पुलिस ने मौके से धीरज ठाकुर नामक मुख्य अभियुक्त सहित कुल 20 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से भारी संख्या में कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, लैपटॉप, एटीएम कार्ड सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर