
मुंबई : टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार के इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है। इस पोस्ट में उन्होंने कुछ तस्वीरों शेयर की हैं। इन फोटोज में दिव्या के चेहरे पर चोट लगी हुई नजर आ रही है। दिव्या ने लिखा, “मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट के एक्शन सीक्वेंस के दौरान बुरी तरह घायल हो गई। लेकिन शो चलते रहना चाहिए। आप सभी की दुआएं और इस इससे उभरने के लिए एनर्जी की जरूरत है।” वहीं अब उनकी इन तस्वीरों ने फैंस के साथ-साथ कई सितारों को भी हैरान कर दिया। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “ख्याल रखिए।” कनिका कपूर ने कमेंट किया, “जल्दी ठीक हो जाइए।” साथ ही मीका सिंह, टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने भी दिव्या के जल्दी ठीक होने की कामना की।