
भाटपाड़ा : टीटागढ़ नगरपालिका के बाद अब भाटपाड़ा नगरपालिका में भी पार्षदों के दो गुटों के बीच तनातनी बोर्ड मीटिंग में सामने आयी है। विभिन्न मुद्दाें को लेकर बुधवार की शाम पालिका की बोर्ड मीटिंग के शुरुआत में ही पालिका के पांचों सीआईसी अरुण ब्रह्म, नुरेजम्माल आलम, हिमांशु सरकार, अमित गुप्ता, समर पाठक व कई पार्षदों ने मीटिंग का बायकॉट किया और बैठक छोड़कर बाहर निकल आये। मिली जानकारी के अनुसार…
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग