एसएससी मामले में कई और एजेंटों को नोटिस जारी की ईडी ने

Fallback Image

युवाओं की सूची बनाई ईडी ने
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी मामले में कई और एजेंटों को ईडी की टीम तलब कर रही है। तृणमूल नेता कुंतल घोष की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद इन एजेंटों के बारे में ईडी की टीम को पता चला था। इसके बाद से ही इन्हें तलब किया जा रहा है। इससे पहले लगातार कई दिनों तक ईडी ने कुंतल के पहचान वाले शांतनु बनर्जी से पूछताछ की थी। उल्लेखनीय है कि कुंतल के आवास से 300 परीक्षार्थियों की लिस्ट बरामद की गयी थी। उस बारे में ईडी की टीम ने जब इन सबसे सवाल किया तो पता चला कि इसमें काफी अन्य एजेंट भी थे। ईडी की टीम को पता चला था कि कुंतल घोष का पैसा एजेंट के जरिए प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य के पास जा रहा था।
मानिक तक डायरेक्ट पहुंचाते थे रुपया
ईडी को इनमें से कुछ ‘प्रभावशाली’ एजेंटों की तलाश है जो मानिक भट्टाचार्य से डायरेक्ट डीलिंग करते थे। ईडी का दावा है कि राज्य भर में ऐसे करीब 40 एजेंटों का पता लगाया गया है, जिनके ‘प्रभावशाली’ लोगों से संबंध हैं। इससे पहले सीबीआई ने अदालत से कहा था कि एसएससी भर्ती घोटाले में एजेंटों की भूमिका महत्वपूर्ण थी। एजेंट नौकरी चाहने वालों के साथ बातचीत करते थे। उनके एजेंटों ने इन युवाओं को समझाया था कि केवल पैसा ही उन्हें नौकरी दिला सकता है। कितने युवक-युवतियों को पैसे से नौकरी मिली, यह तो अब सामने आ गयी है। ऐसे में उन एजेंटों का भी पता लगाया जा रहा है जो इस कार्य में लीन थे। एजेंट एक-एक व्यक्ति से मोटी रकम वसूल करते थे। उस पैसे का कमिशन एजेंटों के पास जाता था लेकिन बाकी ‘प्रभावशाली’ कार्यालय के प्रभारी के पास जाता था।
सीबीआई को भी मिला है नया लीड
सीबीआई का दावा है कि सीबीआई ने पैसे के लेन-देन के रूट की जांच करते हुए गिरफ्तार व्यक्तियों और गवाहों से पूछताछ और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड की जांच कर एजेंटों के बारे में पता लगा लिया है। प्रसन्न राय और उनके साथी प्रदीप सिंह को सीबीआई भर्ती घोटाले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसी तरह, ईडी के पास भी कुछ लिस्ट सामने आये हैं। कुंतल घोष से पूछताछ के दौरान, ईडी के अधिकारियों को उसने बताया था कि मानिक भट्टाचार्य के साथ कुंतल की बातचीत एक एजेंट के माध्यम से होती थी, बाद में उनका डायरेक्ट कनेक्शन भी हाे गया था। कुंतल खुद ‘अयोग्य’ नौकरी चाहने वालों से पैसे लेकर एजेंट को सौंप देता था।
प्रसन्न और प्रदीप को ले सकती है हिरासत में
इसी वजह से ईडी के अधिकारी प्रसन्न राय और प्रदीप सिंह को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने की भी योजना बना रहे हैं। ईडी को पता चला है कि मानिक भट्टाचार्य का तापस मंडल से सीधा संपर्क होने के बावजूद पैसा डायवर्ट किया गया था। जांचकर्ताओं के मुताबिक, मानिक के एजेंट तापस से भी पैसे वसूल करते थे। इसी तरह ईडी के अधिकारियों ने उस एजेंट की भी पहचान कर ली है जिसके जरिए कुंतल से मानिक तक बड़ी रकम पहुंचाई जाती थी। उसकी पहचान जानकर ईडी ने उसे समन भेजा है। ईडी का आरोप है कि कुंतल ने पार्थ चटर्जी तक भी रुपये पहुंचाये थे। ईडी को मिली जानकारी के मुताबिक विभिन्न जिलों में करीब 40 एजेंट हैं, जो या तो मानिक भट्टाचार्य या पार्थ चट्टोपाध्याय के संपर्क में थे। कई जूनियर एजेंट भी हैं जो कि इन डायरेक्ट एजेंटों के साथ काम करते थे। ईडी उन एजेंटों के नामों की सूची भी तैयार कर रही है। ईडी के मुताबिक, उन्हें तलब कर पूछताछ की जा सकती है।

Visited 83 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

सीएम का कोलकाता में 27 और 30 को मेगा रोड शो…

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के अंतिम पड़ाव में सीएम ममता बनर्जी कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर में मेगा रोड शो कर सकती है। सब कुछ ठीक रहा ताे आगे पढ़ें »

ऊपर