कोलकाता में पिछले चार दिनों में …

कोलकाता : सड़क पार करना बड़ा जोखिम भरा था! लापरवाह कारों पर कोई नियंत्रण नहीं था, निगरानी के लिए कोई पुलिस नहीं थी! पिछले चार दिनों से शहर में व्यावहारिक रूप से यही स्थिति थी क्योंकि कोलकाता पुलिस का एक बड़ा हिस्सा मतदान कार्य के लिए विभिन्न जिलों में गया था। सड़कों पर पुलिस की कमी के कारण एक के बाद एक दुर्घटनाओं में चोटें और मौतें हुई हैं। साथ ही सड़क के नियमों को भी मनमर्जी से तोड़ा गया।
यह ‘पुलिसविहीन’ स्थिति गुरुवार सुबह से देखने को मिली। पिछले शुक्रवार, शनिवार और रविवार को स्थिति और खराब हो गई क्योंकि कोलकाता पुलिस का एक बड़ा हिस्सा चरणबद्ध तरीके से मतदान ड्यूटी पर चला गया। लालबाजार से मिली जानकारी के अनुसार आयोग के आदेश पर  विभिन्न जिलों में 12 हजार से अधिक पुलिसकर्मी गये थे, जो बल के कुल पुलिसकर्मियों के आधे से भी ज्यादा है। नतीजतन पिछले चार दिनों में शहर की सड़कों पर पुलिस लगभग नजर ही नहीं आयी और इसी वजह से कई दुर्घटनाएं हुईं।

20 लोगों के घायल होने की खबर

लालबाजार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार से रविवार तक इन चार दिनों में शहर में दुर्घटनाओं की संख्या 13 दर्ज की गयी है। वहीं, विभिन्न हादसों में कम से कम 20 लोग घायल हो गए।

नशे की हालत में लोगों ने उड़ायी नियमों की धज्जियां

लालबाजार सूत्रों के अनुसार उल्टाडांगा थाना क्षेत्र में कार की चपेट में आने से एक पैदल यात्री की मौत हो गयी। कैनाल वेस्ट रोड पर एक लापरवाह लॉरी ने एक पैदल यात्री को कुचल दिया। निमाई साहा नाम के शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। पिछले चार दिनों में हादसों के अलावा शहर की सड़कों पर पुलिस की गैरमौजूदगी के कारण कानून तोड़ने के भी कई दृश्य देखने को मिले हैं। रात में खाली ईएम बाइपास पर ‘जॉयराइड’ के नाम पर नशे में गाड़ी चलाने की कई शिकायतें मिली हैं।

बिना हेलमेट के घुमते दिखे लोग

कई वाहन चालकों को बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल पर एक से अधिक लोगों को बैठाकर तेज गति से वाहन चलाते भी देखा गया है। इतना ही नहीं, दोपहर में मां फ्लाईओववर पर एक बस के चढ़ने की भी घटना हुई। सिग्नल तोड़ने और तेज गति से कार चलाने की कुछ घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। कर्मचारियों की कमी के कारण शहर की कई सड़कों पर ट्रैफिक को किसी तरह नियंत्रित करने के लिए ‘ऑटो सिग्नल’ का इस्तेमाल करना पड़ रहा था। कुछ पुलिसकर्मी जो सड़कों पर गश्त के प्रभारी थे, उन्होंने कानून तोड़ने वालों के बेड़े से तंग आकर व्यावहारिक रूप से हार मान ली।
पुलिस ने कहा …
उल्टाडांगा चौराहे पर कार्यरत एक यातायात पुलिसकर्मी के शब्दों में, ”कारें चार दिशाओं से आ रही हैं। जहां स्थिति संभालने में चार पुलिसवाले परेशान हो जाते हैं , वहां मैं अकेला क्या कर सकता हूं? ’’
Visited 150 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, केजरीवाल के …

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का 13 मई की सुबह का वो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें स्वाति मालीवाल घर के मेन आगे पढ़ें »

ऊपर