डोमजूड़ अवैध कॉल सेंटर मामला : सभी इलाकों में एक ही व्यक्ति करता था डेटा सप्लाई

Fallback Image

डोमजूड़ से दीपक जायसवाल नामक व्यक्ति को सिटी पुलिस ने पकड़ा
हावड़ा : डोमजूड़ में हाल ही में अवैध कॉल सेंटर के मामले में हावड़ा सिटी पुलिस ने एक और कनेक्शन का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम दीपक जायसवाल है। उसकी गिरफ्तारी डोमजूड़ से हुई है। इस बारे में पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि दरअसल डोमजूड़ थानांतर्गत वेबेल आईटी पार्क में हावड़ा सिटी पुलिस ने एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था ​जहां से 13 महिलाओं सहित 57 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान करीब 46 कम्प्यूटर समेत अन्य सामानों को जब्त किया गया था। ये लोग ई कॉमर्स कंपनी के ऑपरेटर बनकर यूएसए के लोगों से लाखों रुपये लूटते थे। ये लोग गिफ्ट कार्ड व बिटक्वाइन के माध्यम से पेमेंट लेते थे और उसे यहां पर बड़ाबाजार में हवाला के माध्यम से रुपये उठाते थे। पुलिस इस मामले में तहकीकात करते हुए ही दीपक को पकड़ी है। पता चला है कि हावड़ा, कोलकाता, विधाननगर, सिलीगुड़ी या हुगली में जो भी कॉल सेंटर चलाया जाता है। उन्हें डेटा दीपक ही सप्लाई करवाता था। इसके सभी कॉल सेंटर के मालिकों से लिंक है। ये उन्हें डेटा सप्लाई कर उनसे मोटी रकम वसूलता था। उसके पास से पुलिस ने मोबाइल व कम्प्यूटर व कई कागजात जब्त किये हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अब तक 2 हजार के 97.76 प्रतिशत नोट वापस आए: RBI

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने गुरुवार को एक अपडेट शेयर करते हुए बताता क‌ि बंद किए गए 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट आगे पढ़ें »

ऊपर