
कोलकाताः बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों के नवीनीकरण की नई परियोजनाओं की घोषणा राज्य के बजट में की गई है। राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया। यहां उन्होंने कहा कि रास्ताश्री परियोजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव किया गया है।