एसएससी मामले में सीबीआई ने एक और अभियुक्त से की पूछताछ

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी मामले में सीबीआई की टीम ने बुधवार को सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाट के काकू को पूछताछ के लिए बुलाया और उनसे साढ़े 3 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनके वकील भी उनके साथ थे। सूत्रों की माने तो पहली बार उनका नाम एसएससी मामले में गिरफ्तार तापस मंडल ने लिया था। इसके बाद से ही उन पर केन्द्रीय एजेंसियां नजर रखी हुई थीं। सूत्रों की माने तो गत मंगलवार की रात को उन्हें नोटिस मिली थी। तापस मंडल ने सीबीआई को बताया था कि कुंतल अक्सर कालीघाट के काकू का नाम लिया करता था। इसके अलावा एक और अभियुक्त व चिटफंड कंपनी चलाने के अभियुक्त गोपाल दलपति ने भी उनका नाम लिया था।
इसलिए सीबीआई ने बुलाया
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अभियुक्तों से पूछताछ के बाद यह पता चला कि उनके पास भी एसएससी मामले से उगाही किये गये रुपये पहुंचाए गये थे। इसी बारे में पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया गया था। पूछताछ का सामना करने के बाद बाहर आकर सुजय भद्र ने बताया कि उनकी पत्नी बीमार है लेकिन फिर भी वह आये हैं, नहीं तो सीबीआई अधिकारी कहते कि वह छानबीन में असहयोग कर रहे हैं। उनसे उनके उपनाम के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि मेरा कर्मस्थल न्यू अलीपुर है लेकिन मेरा नाम कालीघाट का काकू क्यों दिया गया, मुझे नहीं पता।
कुंतल और शांतनु को पहचानता हूं
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किये गये कुंतल और शांतनु को पहचानता हूं क्योंकि वे राजनीति से जुड़े थे लेकिन तापस मंडल को नहीं जानता। उनसे पूछा गया कि क्या सीबीआई ने आपको दुबारा बुलाया तो उनका जवाब था ना, मुझे दुबारा नहीं बुलाया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मिड डे मील के खाने में मिला सांप का बच्चा

गुस्साये अभिभावकों ने उस खाने के साथ ही किया थाने का घेराव कर प्रदर्शन आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों पर लगाया भारी लापरवाही का आरोप नदिया : चापड़ा थाना आगे पढ़ें »

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर