भगवान विष्णु के व्रत को करते समय रखें इन नियमों का ध्यान

कोलकाता : हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित है। वैसे ही गुरुवार का दिन भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करना शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर व्यक्ति की कुंडली में गुरु मजबूत नहीं है और शादी में कई अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है, तो गुरुवार का व्रत काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इसके साथ ही ज्योतिषी अविवाहित जातकों को गुरुवार का व्रत रखने की सलाह देते हैं। माना जाता है कि गुरुवार का व्रत करने से व्यक्ति को सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है है । इसके साथ ही कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत हो जाता है। जानिए गुरुवार व्रत के बारे मे सबकुछ। ऐसे में भगवान विष्णु के व्रत को करते समय इन नियमों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। आईए जानें इनके बारे में।

व्रत से जुरी इन नियमों का रखें खास ध्यान

– चावल एवं किसी भी तरह का तामसिक भोजन भूलवश भी नहीं करना चाहिए। इस नियम की अनदेखी करते ही व्रत टूट जाता है।
– भगवान श्री विष्णु की पूजा एवं व्रत करने वाले लोगों को काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत भाता है। ऐसे में इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करें। इससे भगवान आप पर जल्द प्रसन्न होंगे और आपको शुभ फल प्राप्त होंगे।
– माना जाता है कि भगवान विष्णु को तुलसी माता बहुत प्रिय थी, इसलिए विष्णु पूजा के दौरान भगवान को लगाए जाने वाले भोग में तुलसी दल जरूर अर्पित करें।
– इस दिन व्यक्ति को बाल, नाखून आदि भी नहीं कटवाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से आपके घर में दरिद्रता आती है और आपको दु:ख और दुर्भाग्य की प्राप्ति होती है।
शेयर करें

मुख्य समाचार

कोलकाता की सड़कों पर चलने वाले 65% से अधिक वाहन अनफिट

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : दुर्घटनाओं को कम करने के लिये वाहनों के फिटनेस पर राज्य सरकार जोर दे रही है। हालांकि देखा जा रहा है कि आगे पढ़ें »

घरेलू सर्वेक्षण के आधार पर हो एससी-एसटी की गिनती, शुभेंदु पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने से इनकार करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के 28 मार्च के आदेश आगे पढ़ें »

ऊपर