आज से विधानसभा में बजट सत्र शुरू, अभिभाषण पेश करेंगे राज्यपाल

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज बुधवार 8 फरवरी से बजट सत्र शुरू हो रहा है। राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंदा बाेस अभिभाषण से सत्र की शुरूआत होगी। सीएम ममता बनर्जी भी सदन में उपस्थित रहेंगी। राज्यपाल बनने के बाद पहले सत्र में राज्यपाल सीवी आनंदा बोस प्रथम अभिभाषण पेश करेंगे। वहीं स्पीकर विमान बनर्जी अभिभाषण के बाद धन्यवाद ज्ञापन देंगे। आज ही शोक प्रस्ताव पेश किया जायेगा। 9 फरवरी को सत्र की कार्यवाही नहीं होगी। जैसा कि पहले तय था कि 9 को सत्र होगा। बीए कमेटी की बैठक के बाद इसमें बदलाव लाया गया है। 15 फरवरी को राज्य का बजट वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पेश करेंगी।
राज्यपाल के अभिभाषण काे शांति से सुनें सदस्य – स्पीकर
स्पीकर ने कहा कि वे विधानसभा के सभी सदस्यों से कहेंगे कि राज्यपाल के अभिभाषण को शांति से सुनें। किसी तरह की टिप्पणी नहीं करें। जैसे संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान होता है उसी तरह विधानसभा में भी होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के दौरान काफी हो हल्ला मचा था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर