विधानसभा बजट सत्र में बंग भंग विरोधी प्रस्ताव लायेगी तृणमूल

Fallback Image

* तृणमूल ने कहा : राज्य काे बांटने की साजिश कर रही है भाजपा
* भाजपा ने कहा, जबरदस्ती उछाला जा रहा है मुद्दा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य के बंटवारे का षड्यंत्र चल रहा है। इसके खिलाफ विधानसभा के बजट सत्र में राज्य सरकार बंग भंग विरोधी प्रस्ताव ला रही है। मंगलवार को विधानसभा में स्पीकर विमान बनर्जी के नेतृत्व में बीए कमेटी की तथा सर्वदलीय बैठक हुई। इसके बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए परिषदीय मामलों के मंत्री शोभनदेव चट्टाेपाध्याय ने कहा कि 13 फरवरी को दो रेजुलेशन लाया जायेगा। एक है बंग भंग विरोधी प्रस्ताव तथा दूसरा है आदिवासियों के हित में सारी एवं सारना धर्म की स्वीकृति की मांग पर प्रस्ताव। विधानसभा सूत्रों के मुताबिक बंग भंग विरोधी प्रस्ताव मंत्री फिरहाद हकीम पेश करेंगे जबकि दूसरा प्रस्ताव आदिवासी समाज से जुड़े विधायक ला सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी प्रस्ताव पेश करने के दौरान उपस्थित रह सकती हैं।
यह काफी अहम मुद्दा है – स्पीकर
स्पीकर विमान बनर्जी ने कहा कि यह मुद्दा काफी अहम है। इन प्रस्तावों को 13 फरवरी को लाया जायेगा। इसके बाद इस पर चर्चा होगी। दोनों पर चर्चा के लिए करीब 3 घंटे तय हुए हैं।
कई बार अलग पृथक उत्तर बंगाल की मांग उठी
उल्लेखनीय है कि भाजपा के कई विधायक लंबे समय से उत्तर बंगाल में अलग राज्य की मांग पर टिप्पणी कर रहे हैं। पहाड़ में भी गोरखालैंड की मांग उठ रही है। राज्य सरकार इन सभी को बंगाल विभाजन की साजिश के तौर पर देख रही है। बजट सत्र में उसके खिलाफ प्रस्ताव लाया जा रहा है।
भाजपा नेतृत्व ने कभी नहीं कहा बंगाल के बंटवारे की बात – मनाेज
भाजपा के परिषदीय नेता मनोज टिग्गा ने कहा कि बेवजह तथा अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए तृणमूल बंग भंग पर रेजुलेशन ला रही है। भाजपा नेतृत्व ने कभी नहीं कहा कि बंगाल का विभाजन हो। अगर कभी किसी विधायक ने कहा भी है तो यह उनका व्यक्तिगत मत हो सकता है। सामने पंचायत चुनाव हैं, इसलिए तृणमूल अब नया नाटक करना चाहती है।
किसी भी बैठक में नहीं शामिल हुई भाजपा
मंगलवार को बीए कमेटी तथा कार्यकारिणी सलाहकार समिति की बैठक भी बुलाई गई। किसी भी बैठक में भाजपा शामिल नहीं हुई है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा ने इन बैठकों का बहिष्कार किया है। इससे पहले भी भाजपा यह कहकर शामिल नहीं हुई कि उनकी बातें नहीं सुनी जाती हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर