
कोलकाताः अमर्त्य सेन के बयान कि ममता बनर्जी में अगला प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है, पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वेकेंसी नहीं है। लगातार 2 बार से नरेंद्र मोदी को लोग देश का प्रधानमंत्री चुनते आ रहे हैं और 2024 के चुनाव में भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की जीत होनी तय है।