
कोलकाताः खराब दृश्यता के कारण दर्जनों उड़ानें प्रभावित। कोलकाता से दिल्ली मुम्बई, चेन्नई, बंगलुरू, पटना और गुवाहाटी सहित कई स्थानों पर जाने वाली उड़ानें कम दृश्यता का कारण प्रभावित रही। कुछ उड़ानें दो- ढाई घंटे की देरी पर संचालित हुई तो कुछ को रद्द कर देना पड़ा। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। यात्रियों का कहना था कि उन्हें एयरपोर्ट पर लगभग दो घंटों तक इंतजार करना पड़ा।