
रामपुरहाट : दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत हो गयी। घटना रविवार को रामपुरहाट अस्पताल के सामने बटाबाइल चौराहे पर हुई। बताया जाता है कि मालदह से बालू से लदी एक 10 पहिया लॉरी नलहाटी की ओर जा रही एक अन्य 10 पहिया लॉरी से आमने-सामने टकरा गई, जिससे एक लॉरी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और जांच में लग गई है।