
बशीरहाट : बारासात-हासनाबाद शाखा के टाकी स्टेशन के निकट बुधवार की रात लगभग साढ़े 8 बजे के करीब एक महिला ने चलती ट्रेन के सामने अपनी 5 साल की बेटी को धक्का दे दिया और वह फिर खुद भी ट्रेन के सामने खुद गई। मां और बेटी के शरीर की कई टुकड़े हो गए। खबर दिए जाने पर जीआरपी की टीम ने वहां पहुंचकर मां- बेटी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। महिला की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है जबकि बेटी की उम्र लगभग 5 साल बताई जा रही है । उनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है । स्टेशन के आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने मां और बेटी को काफी समय से स्टेशन पर चक्कर लगाते हुए देखा था। उनके दिमाग ऐसा कुछ चल रहा था इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। हासनाबाद जीआरपी ने घटना की छानबीन शुरू की है। साथ ही महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है।