
कोलकाता : राज्य में एडिनोवायरस से एक और बच्चे की मौत हो गई है। हुगली के 1 साल 3 महीने के बच्चे की गुरुवार सुबह कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मृतका का नाम श्रेया पाल है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, बच्चे को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर 21 फरवरी को हुगली के सरकारी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। इसके बाद उसके शरीर की जांच की गई कि उसे एडिनो है या नहीं। जांच के नतीजे आने के बाद पता चला कि बच्चे के शरीर में एडिनोवायरस का संक्रमण है। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान बच्चे के दोनों फेफड़ों में निमोनिया हो गया। उसके बाद गुरुवार की सुबह मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण बच्चे की मौत हो गई।
राज्य भर में एडिनोवायरस का डर बढ़ रहा है। प्रदेश में एक के बाद एक बच्चों की बुखार और सांस लेने में तकलीफ समेत कई लक्षणों से मौत प्रशासन के लिए गहरी चिंता का विषय बनती जा रही है। अभिभावकों के अलावा स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। राज्य के बीसी रॉय चिल्ड्रन अस्पताल में तीन, कलकत्ता मेडिकल में तीन और उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में मंगलवार देर रात से गुरुवार तक एक बच्चे की मौत हुई।