बंगालः संपत्ति की लालच में नाती ने की थी नाना की हत्या

– पुलिस ने उगलवाई सारी सच्चाई
– हत्या के बाद नाती ने ही पुलिस की आंखाें धूल झोंकने के लिए थाने में दर्ज करायी थी लापता संबंधी शिकायत
– अमरेशा, उसकी पत्नी प्रमिला व उसकी सास रेबा ने मिल कर की थी हत्या
सन्मार्ग संवाददाता
गंगारामपुर : नाती द्वारा वृद्ध नाना की हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपितों से कई सच्चाई उगलवा लिया। साथ ही शुक्रवार को 6 ‌दिनों की पुलिस रिमांड के आवेदन के साथ तीनों आरोपितों को महकमा अदालत में पेश किया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमरेश व उसकी पत्नी ने मिल कर गला घोट कर गौड़लाल सरकार की हत्या की हैं। इसके बाद वृद्ध के शव केे तालाब में फेंक दिया गया। इस हत्या में अमरेश की पत्नी की सास रेबा सरकार भी शामिल थी। शव बरामद होने के एक दिन पहले ही अमरेश सरकार, उनकी पत्नी प्रमिला सरकार व उनकी सास रेबा सरकार को गंगारामपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इन तीनों की गिरफ्तारी के एक दिन बाद गुरुवार की सुबह वृद्ध के घर के पीछे एक जलाशय से उनका सड़ा-गला शव बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इस हत्या मामले में अमरेश के और दो बड़े भाई भी शामिल हैं। गौड़लाल सरकार ने चाहा था कि तीन भाईयों के बीच संपत्तियों का समान बंटबारा होगा। लेकिन अमरेश उसमें राजी नहीं हुआ। संपत्ति जबरन अपने नाम करवाने को लेकर अमरेश के साथ उनके नाना की शुक्रवार की रात को वाद-विवाद हुआ था। इसके बाद ही अमरेश ने अपने नाना की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश किया था। पुलिस को शक न हो इसके लिए उसने अगले दिन शनिवार को गंगारामपुर थाना में जाकर नाना के लापता होने संबंधी शिकायत दर्ज करायी थी। वृद्ध के लापता होने बाद गुरुवार की सुबह उनका सड़ा-गला शव बरामद हुआ।
मालूम हो कि गंगारामपुर के सुकदेवपुर इलाके के भगवान पाड़ा निवासी गौड़लाल सरकार काफी दिनों से अस्वस्‍थ थे। नाना की संपत्ति अपने नाम लिखवा लेने के लिए उनके नाती अमरेश सरकार काफी दिनों से वृद्ध पर दबाव डाल रहा था। इसी बीच विगत शनिवार को 85 वर्षीय गौड़लाल सरकार अचानक लापता हो गये।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Lok Sabha Election 2024: 13 राज्‍यों की 88 सीटों पर हुई वोटिंग, कहां कितना मतदान ?

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग आज पूरी हो गई। 13 राज्यों की 88 संसदीय सीटों पर आज वोट डाले गए। आगे पढ़ें »

ऊपर