शेक्सपियर सरणी में ट्रांसफॉर्मर से फ्यूज चुराने वाला गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शेक्सपियर सरणी थाना इलाके के विभिन्न ट्रांसफॉर्मर से फ्यूज चुराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम सैकत दास है। रविवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 7 जनवरी तक जेल हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार बीते कुछ महीनों में शेक्सपियर सरणी, पार्क स्ट्रीट और भवानीपुर इलाके के कई ऑफिस या रेस्तरां में अचानक लोडशेड‌िंग हो जाता था। पहले ‌बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के अ‌धिकारियों को लगा कि चूहा द्वारा तार काटने से बिजली गुल हो रही है। हालांकि बाद में ट्रांसफॉर्मर की जांच करने पर पता चला ‌कि वहां से फ्यूज चोरी हो रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार चोरी हुए फ्यूज की कीमत बाजार में 600 रुपये है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच करते हुए अभियुक्त सैकद दास को बेलतल्ला इलाके से गिरफ्तार किया। आरोप है कि फ्यूज चोरी करने के बाद अभियुक्त उसे 250 रुपये में बेच दिया करता था। फ्यूज चोरी होने की वजह से की अस्पताल में अंधेरा छा जाता था। अभियुक्त के पास से चोरी के 31 फ्यूज बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर