
पुराने दुश्मन की हत्या करने के इरादे से पहुंचा था इलाके में
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जोड़ासांको थानांतर्गत मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट व शंभू चटर्जी स्ट्रीट क्रॉसिंग से अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मो.रहबर (40) है। वह एम.एम बर्मन स्ट्रीट का रहनेवाला है। उसके पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल और मैग्जीन मिला है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। रविवार को अभियुक्त को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।