
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मैदान थानांतर्गत के पी रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान नही हो पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को तड़के 4.30 बजे जब युवक उक्त रास्ते से गुजर रहा था तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। मैदान थाना की पुलिस ने युवक को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर घटना में शामिल वाहन की तलाश कर रही है।