
कोलकाता : सोमवार को बशीरहाट में भयावह सड़क हादसा हो गयी। इस दौरान घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी। मालूम हो कि मजदूरों को लेकर जा रहा एक मालवाहक वाहन और एक इंजन वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के मटिया थाना क्षेत्र के रहरंती के स्टेट रोड 2 (टाकी रोड) की है।