
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उच्च माध्यमिक परीक्षा का लाइफ साइंस का 2 पन्नों का प्रश्नपत्र शनिवार को परीक्षा चालू होने के लगभग ढाई घंटे के बाद ह्वाट्स ऐप पर आ गया। वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एडुकेशन की ओर से कहा गया कि यह पेपर लीक नहीं है बल्कि एक तरह की गलती हुई है। काउंसिल के प्रेसिडेंट चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ लोगों ने अपनी निजी रुचि के कारण प्रश्नपत्र को सोशल मीडिया पर दे दिया, हालांकि उस समय परीक्षा का समय समाप्त होने वाला था जब प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर आया। चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा, ‘परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे बाद प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर आया तो इसमें कौन सी बड़ी बात है।