डीए आंदोलनकारियों के मंच से नौशाद को युवक ने दिया धक्का

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : डीए अनशन मंच पर भाषण देने के समय आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दिकी को अचानक एक युवक ने धक्का दे दिया। शनिवार को उक्त युवक अचानक विधायक के सामने आया, उस समय नौशाद माइक से भाषण दे रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, ‘युवक ने विधायक से पूछा कि अल्पसंख्यकों के लिये उन्होंने क्या किया है?’ जवाब का इंतजार किये बगैर विधायक को युवक ने धक्का दिया। इसके बाद कई लोग मंच पर आ गये और स्थिति संभाली। वीडियो में देखा गया कि नौशाद से उस युवक ने पूछा, ‘आप अल्पसंख्यकों के लिये क्या करना चाहते हैं?’ इसके बाद उसने अपने शरीर पर किसी चोट का निशान दिखाया। जवाब में भांगड़ के विधायक ने कहा, ‘मैं निर्दिष्ट तौर पर अल्पसंख्यकों के लिये कुछ नहीं करना चाहता। अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक…’ बात समाप्त भी नहीं हुई और युवक ने विधायक को धक्का दे दिया। उनके गले के पास थप्पड़ भी मारा। अचानक यह देखकर नौशाद सकते में आ गये थे, लेकिन तुरंत उन्होंने खुद को संभाला। बाकी लोगों ने युवक को मंच पर घेर लिया था तो नौशाद ने सभी से शांत होने की अपील की। मैदान थाने की पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

रिसड़ा में धूमधाम से हुआ भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

रिसड़ा : रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर रिसड़ा विद्यापीठ प्रांगण में कवि आगे पढ़ें »

मेट्रो लाइन पर तेज आवाज ! छुट्टी के दिन सेवाएं बाधित, यात्री परेशान

कोलकाता : रविवार को मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं। शोभाबाजार से श्यामबाजार जाने के दौरान एक ट्रेन के चालक ने लाइन पर तेज आवाज सुनी। तब आगे पढ़ें »

ऊपर