सुजन की पत्नी के खिलाफ जांच होनी चाहिए – शिक्षा मंत्री

कांच के घर में रहने वाले दूसरे पर पत्थर नहीं मारते
46 हजार भर्ती में लेफ्ट जमाने में अनियमितताएं हुईं
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : माकपा के पूर्व विधायक सुजन चक्रवर्ती की सेवानिवृत्त पत्नी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस आरोप लगा रही है। अब शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि सुजन चक्रवर्ती की पत्नी की शिक्षक की नौकरी वैध थी या नहीं, इसकी जांच के संबंध में सीएम से बात करूंगा। मंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि उस समय सुजन चक्रवर्ती की पत्नी का इंटरव्यू हुआ था या नहीं। यह जानने के लिए जांच की जरूरत है। हालांकि जांच होगी या नहीं यह मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद तय होगा। मंत्री ने यह भी कहा कि जिस महिला के बारे में बात हो रही है उन्हें वे नहीं जानते हैं लेकिन वे इस सरकार में सरकारी कर्मचारी रही हैं।
इसलिए जांच है जरूरी
मंत्री ने कहा कि सुजन चक्रवर्ती की पत्नी ने 2011 – 2021 तक 10 सालों तक ममता बनर्जी सरकार में सैलरी ली हैं तथा अभी पेंशन पा रही हैं। ऐसे में वे वर्तमान सरकार की कर्मचारी रही हैं। इसलिए हम जांच चाहते हैं। मंत्री ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में देखा जा रहा है कि 2009 -10 में 46 हजार की भर्ती में लेफ्ट जमाने के दौरान भी अनियमितताएं हुईं हैं। यह नहीं जानता था, अगर ऐसा हुआ है तो सरकारी रूप से जांच करेंगे। 2017 में यह जानकारी मिली है।
क्या सज्जनता हमारी कमजोरी है ?
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने उन लोगों के बारे में कोई शिकायत नहीं की है। क्या सज्जनता हमारी कमजोरी है? शिक्षा मंत्री ने माकपा को चेतावनी देते हुए कहा कि कांच के घर में बैठकर दूसरे पर पत्थर नहीं फेंके जाने चाहिए। माकपा हम पर स्कूल भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। एसएससी 2011 से शुरू नहीं हुआ है, क्या आप उसे भूल सकते हैं ?

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर