शनिवार के दिन करें यह 5 अद्भुत उपाय, नौकरी-व्यापार से संबंधित सभी परेशानियां होंगे दूर

कोलकाता : शनिवार का दिन कर्मफल दाता भगवान शनि को समर्पित है। न्याय के कारक शनि देव के प्रकोप से जातकों के जीवन में नौकरी तथा व्यापार से संबंधित परेशानियां आती रहती हैं। इस दिन नौकरी और व्यापार में आ रही बाधाओं के निवारण के लिए कुछ उपाय करना अत्यंत लाभदायक माना गया है। इसीलिए भगवान शनि को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन विशेष अनुष्ठान करना चाहिए। कर्मफल दाता शनि देव को प्रसन्न करने से जातकों के जीवन में आ रही नौकरी और व्यापार से संबंधित परेशानियां दूर हो जाती हैं। अगर शनि दोष के वजह से आपके जीवन में नौकरी तथा व्यापार में बाधाएं आती हैं तो शनि देव की कृपा से वह भी दूर हो जाएंगी।

शनिवार के दिन करे यह उपाय-

1. इन जड़ी-बूटियों को करें धारण
शनिदेव की कृपा प्राप्ति के लिए बिच्छू जड़ और धतूरे की जड़ धारण कीजिए। शनि होरा और शनि के नक्षत्र में यह जड़ी बूटी धारण करने चाहिए।

2. शनिवार के दिन इन चीजों का करें दान
तरक्की की राह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए शनिवार के दिन भगवान शनि से जुड़ी वस्तुओं का दान करना चाहिए। इस दिन उड़द की दाल, तेल, तिल, लोहा, पुखराज रत्न, काले कपड़े आदि चीजों का दान अवश्य करें।

3. समृद्धि के लिए शनि यंत्र की करें पूजा
घर की सुख, शांति तथा जीवन में समृद्धि के लिए शनिवार के दिन विशेष रूप से शनि यंत्र की पूजा कीजिए। शनि यंत्र की पूजा के लिए होरा और शनि के नक्षत्र में इसे धारण करना शुभ माना गया है।

4. शनि मंत्र का करें जाप
शनिवार के दिन ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करना अत्यंत लाभकारी माना गया है। मान्यताओं के अनुसार, कलयुग में इस मंत्र का जाप 1008 बार करना चाहिए। इसके साथ आप ॐ शं शनिश्चरायै नमः मंत्र का भी जाप कर सकते हैं।

5. शनिवार के दिन यह रत्न करें धारण
नौकरी और व्यवसाय से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए इस दिन नीलम रत्न पहनें। जानकार बताते हैं कि यह रत्न शनि के दुष्प्रभावों से भक्तों को दूर रखते हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

पैसे के अभाव में हम नहीं रुकने देंगे किसी विद्यार्थी की पढ़ाई – ममता

शिक्षा विभाग में लेटर बॉक्स तैयार करने का निर्देश आर्थिक तंगी झेल रहे छात्र-छात्राएं कर सकते हैं मदद के लिए आवेदन सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी आगे पढ़ें »

चापड़ा में तृणमूल कर्मी के मकान में भयावह विस्फोट, छत व दीवार ढह गयी

नदिया : चापड़ा थाना अंतर्गत म​हिषनगर पूर्वपाड़ा इलाके में बुधवार की रात सईफुल शेख के मकान में भयावह विस्फोट हुआ। यह विस्फोट इतना भयावह था आगे पढ़ें »

ऊपर