पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार दे सकते हैं भाजपा के विक्षुब्ध

जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए दी चिट्ठी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के विक्षुब्ध पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा कर सकते हैं। गत रविवार को बीजेपी बचाओ मंच की ओर से एक बैठक की गयी जिसमें 22 जिलों के प्रतिनिधि आये थे। इसमें कहा गया कि आगामी दिनों में पंचायत चुनाव में भाजपा अपनी सांगठनिक कमजोरी के कारण काफी बूथों पर उम्मीदवार भी नहीं दे पायेगी। जरूरत पड़ने पर पार्टी के आदर्शों की रक्षा के लिए अपने – अपने बूथों पर निर्दलीय के तौर पर उम्मीदवार खड़े करने की बात भी कही। इस बैठक में कहा गया कि प्रदेश भाजपा के मौजूदा नेतृत्व में कुछ नेता पार्टी के आदर्शों को तिलांजलि दे रहे हैं। इसके प्रतिवाद में हम आगामी पंचायत चुनाव के मैदान में उतरेंगे और जरूरत पड़ने पर दूसरी छोटी पार्टियों के साथ समझौता कर भी चुनाव लड़ेंगे। इस बैठक में हावड़ा व श्यामपुर विधानसभा से आशीष साव, श्रीरामपुर जंगीपाड़ा विधानसभा से समसुर रहमान, बशीरहाट से दीपक सरकार के अलावा बीरभूम, कोलकाता, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, नदिया, बारासात, बोलपुर, उलूबेड़िया समेत विभिन्न जिलों के विक्षुब्ध पहुंचे थे।
इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 जनवरी को बंगाल आ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी बचाओ मंच द्वारा जेपी नड्डा को चिट्ठी देकर उनसे मुलाकात का समय मांगा गया है। चिट्ठी में प्रदेेश भाजपा के सांगठनिक महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती पर आरोप लगाया गया कि जिला स्तर से राज्य स्तर तक अयोग्य व कमजोर कार्यकर्ताओं कोे लाकर पार्टी को पूरी तरह कमजोर कर दिया गया है। 42 सांगठनिक जिलों में अब तक बूथ स्तर की कमेटी का गठन नहीं हो पाया है, शक्ति केंद्र भी नहीं बन पाये हैं। अधिकतर मण्डल अध्यक्षों का अपने जिलाध्यक्षों से कोई संपर्क नहीं है। प्रदेश भाजपा नेतृत्व केवल 3-4 नेताओं तक ही सीमित रह गया है। इन सब कारणों से जेपी नड्डा से मुलाकात का समय मांगा गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर