पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार दे सकते हैं भाजपा के विक्षुब्ध

जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए दी चिट्ठी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के विक्षुब्ध पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा कर सकते हैं। गत रविवार को बीजेपी बचाओ मंच की ओर से एक बैठक की गयी जिसमें 22 जिलों के प्रतिनिधि आये थे। इसमें कहा गया कि आगामी दिनों में पंचायत चुनाव में भाजपा अपनी सांगठनिक कमजोरी के कारण काफी बूथों पर उम्मीदवार भी नहीं दे पायेगी। जरूरत पड़ने पर पार्टी के आदर्शों की रक्षा के लिए अपने – अपने बूथों पर निर्दलीय के तौर पर उम्मीदवार खड़े करने की बात भी कही। इस बैठक में कहा गया कि प्रदेश भाजपा के मौजूदा नेतृत्व में कुछ नेता पार्टी के आदर्शों को तिलांजलि दे रहे हैं। इसके प्रतिवाद में हम आगामी पंचायत चुनाव के मैदान में उतरेंगे और जरूरत पड़ने पर दूसरी छोटी पार्टियों के साथ समझौता कर भी चुनाव लड़ेंगे। इस बैठक में हावड़ा व श्यामपुर विधानसभा से आशीष साव, श्रीरामपुर जंगीपाड़ा विधानसभा से समसुर रहमान, बशीरहाट से दीपक सरकार के अलावा बीरभूम, कोलकाता, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, नदिया, बारासात, बोलपुर, उलूबेड़िया समेत विभिन्न जिलों के विक्षुब्ध पहुंचे थे।
इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 जनवरी को बंगाल आ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी बचाओ मंच द्वारा जेपी नड्डा को चिट्ठी देकर उनसे मुलाकात का समय मांगा गया है। चिट्ठी में प्रदेेश भाजपा के सांगठनिक महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती पर आरोप लगाया गया कि जिला स्तर से राज्य स्तर तक अयोग्य व कमजोर कार्यकर्ताओं कोे लाकर पार्टी को पूरी तरह कमजोर कर दिया गया है। 42 सांगठनिक जिलों में अब तक बूथ स्तर की कमेटी का गठन नहीं हो पाया है, शक्ति केंद्र भी नहीं बन पाये हैं। अधिकतर मण्डल अध्यक्षों का अपने जिलाध्यक्षों से कोई संपर्क नहीं है। प्रदेश भाजपा नेतृत्व केवल 3-4 नेताओं तक ही सीमित रह गया है। इन सब कारणों से जेपी नड्डा से मुलाकात का समय मांगा गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

बेटी की हत्या पर बोले कांग्रेस नेता, ‘बढ़ रहा लव जिहाद, फैयाज ने ली जान’

हुबली: कर्नाटक के हुबली जिले में बीवीबी कॉलेज कैंपस में गुरुवार(18 अप्रैल) को कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ(23 साल) की मुस्लिम युवक आगे पढ़ें »

ऊपर