कई स्कूल​ सब इंस्पेक्टर अब आये सीबीआई के स्कैनर में

अन्य जिलों के ऐसे ही शिक्षा प्रभारियों की सूची बनाई जाएगी

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी मामले में दिन प्रतिदिन नये-नये खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई की टीम की नजर अब राज्य के 15 ऐसे स्कूल शिक्षा इंस्पेक्टरों पर है जो इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका निभा चुके हैं। इन सभी को आगामी 21 नवंबर को निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के भ्रष्टाचार निरोधी शाखा में तलब किया गया है। इससे पहले मुर्शिदाबाद जिले के 15 सब इंस्पेक्टरों को तलब किया गया है। प्रत्येक सब इंस्पेक्टर जिले में एक ब्लॉक का प्रभारी रहा है। नियत समय में अन्य जिलों में ब्लॉक के प्रभारी सब इंस्पेक्टर को भी केंद्रीय एजेंसी द्वारा समय-समय पर बुलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली की एकल पीठ ने 2006 बैच के आईपीएस)अधिकारी और वर्तमान में चंडीगढ़ में सीबीआई के उपनिरीक्षक अश्विनी सिंघवी को सीबीआई की नई एसआईटी का प्रमुख बनाया है। इसके बाद जांच की गति और तेज हो रही है। सूत्रों की माने तो राजनेताओं और राज्य शिक्षा विभाग के विभिन्न संबद्ध निकायों के अधिकारी को तलब किया जा सकता है। सीबीआई का मानना है कि निश्चित रूप से इतने बड़े पैमाने पर घोटाला कभी भी संभव नहीं हो सकता था जब तक कि सिस्टम में निचले स्तर के कर्मचारियों की कुछ भागीदारी न हो। हाल ही में निचले स्तर पर भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए अब सब इंस्पेक्टर स्तर के कर्मियों को तलब करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर ऐसे लोगों की सूची बनाई गई थी जिन्हें गैरकानूनी तरीके से शिक्षक की नौकरी देकर उनसे रुपये की वसूली की जा सकती है। इसके बाद अन्य जिलों के ऐसे ही शिक्षा प्रभारियों की सूची बनाई जाएगी और उनसे भी पूछताछ होगी।

Visited 52 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर