‘छिपकली नहीं बैंगन है… चुपचाप खाओ’, भागलपुर में मिड डे मील खाने से 200 बच्चे बीमार

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में मिड डे मील खाने से 200 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। पूरा मामला नवगछिया प्रखंड के महदतपुर गांव स्थित महदतपुर मध्य विद्यालय की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को स्कूल में मिड डे मील खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इधर, घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगया है और कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि 30 से अधिक बच्चों की स्थिति गंभीर है। हालांकि खतरे से बाहर हैं। इधर, छात्रों ने हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाया है। बच्चों का आरोप है कि छिपकली मिलने के बाद भी हेडमास्टर साहब ने छात्रों को जबरदस्ती खाना खिलाया।
मिली थी छिपकली
एक छात्र की थाली में छिपकली मिली थी। इसकी शिकायत हेडमास्टर चितरंजन प्रसाद सिंह से की गई तो उन्होंने ने कहा कि बैंगन की डंडी है, चुपचाप खा लो। कुछ छात्रों ने ये भी बताया कि उन लोगों ने जब खाने से इनकार किया तो हेडमास्टर ने जबरदस्ती खाना खिलाया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि बच्चों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दिल्ली LG की सिफारिश- केजरीवाल की NIA जांच हो

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है। उन्होंने कहा है कि आगे पढ़ें »

ऊपर