‘मेरी बेटी को उसका हक मिले…’ : रवि किशन की दूसरी पत्नी

मुंबई : भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले वह बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में फंस सकते हैं। एक महिला ने दावा किया है कि वह रवि किशन की पत्नी है और दोनों की एक बेटी भी है। महिला का नाम अपर्णा ठाकुर है और वह बीजेपी सांसद से मांग कर रही है कि वह अपनी बेटी को अपना लें। इसके साथ उसने योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। अपर्णा ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। जिसमें उसने कहा कि वह रवि किशन की पत्नी है और दोनों ने साल 1996 में मुंबई में शादी की थी, जिसमें दोनों के परिवार और खास दोस्त भी शामिल हुए थे। अपर्णा का कहना है कि दोनों की एक बेटी है। वह चाहती है कि रवि किशन उसे सामाजिक रूप से अपनाएं। अगर रवि किशन ऐसा नहीं करते तो महिला ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।
बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में महिला की बेटी भी साथ थी और उसने भी दावा किया है कि रवि उसके पिता हैं और उसे मिलने भी आया करते थे। अपर्णा की बेटी ने कहा कि उसे कभी पिता का प्यार नहीं मिला, रवि किशन उन्हें मिलने घर जाते थे और कुछ समय में वापस चले जाते थे, वह उनके साथ रुकते नहीं थे। उसने कहा,”उनसे कई बार मेरी बात हुई लेकिन उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की, पिछली बार मुझे 10 हजार की जरूरत थी, मैंने पैसे मांगे लेकिन उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए।” उसने बताया कि वह हीरोइन बनना चाहती थी, लेकिन रवि किशन ने उसकी मदद नहीं की। वह लारा दत्ता के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी है।
अपर्णा का दावा
अपर्णा ने कहा कि उसकी मुलाकात रवि किशन से साल 1995 में उस वक्त हुई थी जब वह पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही थी। एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी। अपर्णा का कहना है कि रवि किशन अब भी उनके संपर्क में हैं, लेकिन सार्वजनिक तौर पर इस रिश्ते और उनकी बेटी को स्वीकार नहीं करना चाहते।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

चंद्रमा की सतह पर है बर्फ का भंडार, ISRO ने किया खुलासा

बेंगलुरु: चांद पर कुछ चीजें दुनिया के लिए रहस्य बने हुए हैं। ऐसे में अब चंद्रमा को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। एक आगे पढ़ें »

ऊपर