Loksabha Elections 2024 : अमित शाह ने गांधीनगर से नामांकन किया दाखिल, कहा …

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा की पारंपरिक गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन कर दिया है।गांधीनगर की सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अमित शाह ने कहा कि जिस सीट से लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने प्रतिनिधित्व किया उस सीट का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जनता के लिए ढेरों काम किए हैं। उन्होंने गांधीनगर से नामांकन दाखिल कर कहा, ‘आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और दोनों इंचार्ज के साथ मैंने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया। पीएम नरेंद्र मोदी यहां के मतदाता हैं, जिस सीट से दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी ने प्रतिनिधित्व किया। वहीं से प्रतिनिधित्व का मौका मिला है। ये मेरे लिए गौरव का विषय है।’ खास बात यह है कि जब शाह गांधीनगर के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र सौंप रहे थे उस समय घड़ी पर विशेष समय हो रहा था। जी हां, गृह मंत्री ने दोपहर ठीक 12 बजकर 39 मिनट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तस्वीर में पीछे घड़ी की सुई भी दिखाई देती है। इस समय को ‘विजय मुहूर्त’ माना जाता है।
जनता के लिए किए ढेरों काम: अमित शाह
‘मैं एक छोटे-से बूथ कार्यकर्ता के तौर पर संसद तक पहुंचा हूं। मोदी के नेतृत्व में सीएम और पीएम के नाते भाजपा की सरकार ने बहुत काम किया। 30 साल से इस क्षेत्र का विधायक और सांसद के नाते प्रतिनिधित्व किया है। जनता के लिए ढेरों काम किए। 5 साल में 22 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य किए हैं। 22 हजार करोड़ से ज्यादा काम लोकसभा में किया। जनता ने मुझे हमेशा प्यार दिया और भारी बहुमत से जिताया है।’

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर