मेट्रो ने स्टेशन में जलजमाव का दोष मढ़ा केएमसी पर, मेयर ने बारिश को ठहराया जिम्मेदार | Sanmarg

मेट्रो ने स्टेशन में जलजमाव का दोष मढ़ा केएमसी पर, मेयर ने बारिश को ठहराया जिम्मेदार

मेट्रो ने सीवरों के रिसाव से पानी घुसने की जतायी संभावना

कोलकाता : रेमल के कारण ऐसा पहली बार हुआ कि पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन परिसर में जलजमाव हो गया। इसे लेकर कोलकाता मेट्रो ने कोलकाता नगर निगम पर दाेष मढ़ दिया है। मेट्रो अधिकारियों ने सोमवार शाम को कहा कि पार्क स्ट्रीट पर सबवे हेड पर नगर निगम का नाला टूट गया है। इसीलिए जलजमाव हुआ है। हालांकि कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने भारी बारिश को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि हर कोई ‘मिसफिट’ बनकर बैठा है, ऐसी बात नहीं है। कोलकाता मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि सोमवार को पार्क स्ट्रीट स्टेशन में पानी भर जाने के बाद मेट्रो इंजीनियरों और अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि पार्क स्ट्रीट पर सबवे पर नगर निगम के नाले में ‘रिसाव’ हो गया है। इसके कारण स्टेशन की ‘डी-वॉल’ के जंक्शन से पानी प्रवेश कर रहा था। ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए तत्काल कदम उठाए गए हैं। मेयर ने कहा कि नगर निगम के सीवरों के ‘रिसाव’ से मेट्रो स्टेशन में पानी घुसने की कोई संभावना नहीं है। मेट्रो की गार्ड वॉल खड़ी थी। उनमें कहीं ‘लीकेज’ था। इसलिए पानी घुस गया है। कोलकाता में एक दिन में 264 मिलीलीटर बारिश हुई। हमारे स्टाफ ने इस पर बहुत अच्छा काम किया। ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं तो होंगी ही। मेयर परिषद (ड्रेनेज) तारक सिंह ने भी प्राकृतिक आपदा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि हमारी नगर निगम और कर्मचारियों की क्षमता से ज्यादा बारिश हुई है। कोलकाता मेट्रो हमारी भी है। क्या हम चाहते हैं कि पानी घुसे। मेट्रो की ओर से बताया गया है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मेट्रो को सबसे पहले कवि सुभाष से टालीगंज और गिरीश पार्क से दक्षिणेश्वर तक ब्रेक डाउन किया गया। कर्मचारी पंपों से लाइन से पानी निकालते हैं। लेकिन बाहर भारी बारिश के कारण पार्क स्ट्रीट, एस्प्लेनेड, मैदान इलाके में पानी जमा हो गया। मेट्रो कर्मियों को लाइनों से पानी निकालने के लिए तेजी लानी पड़ी।

Visited 41 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर