Howrah News: हावड़ा के इस अस्पताल में बढ़ेंगे CCTV व सिक्योरिटी गार्ड | Sanmarg

Howrah News: हावड़ा के इस अस्पताल में बढ़ेंगे CCTV व सिक्योरिटी गार्ड

हावड़ा : आरजीकर अस्पताल में हुई की घटना के बाद हावड़ा जिला अस्पताल में अब हाई अलर्ट है। अस्पताल में अब सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिये जा रहे हैं। यहां जल्द ही अतिरिक्त सीसीटीवी और सिक्योरिटी तैनात होंगे। हालांकि इसके पहले से ही अस्पताल में मरीज के परिजनों को ऐसे ही अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। उनके पास एक वि​जिटिंग कार्ड दिया जाता है। जो कि दिखाने के बाद ही उन्हें अस्पताल में प्रवेश दिया जाता है। इसके उपरांत अस्पताल के स्टाफ ऐसे ही अस्पताल में प्रवेश व निकास करते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने किया अस्पताल का दौरा : वहीं अस्पताल की सिक्योरिटी कैसी है? जानकारी लेने के​ लिए ही हावड़ा पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल में गत शनिवार की रात को पहुंचें। इनमें डीसी सेंट्रल सुबीमल पॉल, एसीपी तथागत पांडेय समेत अन्य अधिकारी थे। दरअसल हावड़ा जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है। पुलिस ने अस्पताल के सुपरीटेंडेंट नारायण चट्टोपाध्याय ने पूरे अस्पताल परिसर की सुरक्षा की जाँच की और उन्हें जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल के प्रवेश और निकास द्वार, आपातकालीन द्वार और मुर्दाघर के सामने की सुरक्षा की जाँच की।

अतिरिक्त ​सुरक्षा बढ़ाने की हिदायत

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कुल 25 सुरक्षाकर्मी हैं। वे तीन शिफ्टों में काम करते हैं। हालांकि इस विशाल अस्पताल की तुलना में यहां सुरक्षाकर्मियों की संख्या बहुत कम है, लेकिन अभी से हावड़ा सिटी पुलिस इस बात पर विचार कर रही है कि क्या अस्पताल के अंदर पुलिस कैंप बनाया जा सकता है। इसके अलावा सुरक्षा कर्मी काे बढ़ाने के लिए लिए कहा गया है। साथ ही पुलिस गश्त और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की निगरानी भी बढ़ाई जाएगी। हावड़ा जिला अस्पताल में पहले से ही 42 सीसीटीवी हैं। जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जाएगा।

Visited 42 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर