कोलकाता में फैली अशांति, 6 हजार पुलिस कर्मी हैं तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी | Sanmarg

कोलकाता में फैली अशांति, 6 हजार पुलिस कर्मी हैं तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी

कोलकाता : नवान्न अभियान के नाम पर शहर में अशांति फैलायी जा सकती है। शहर को स्तब्ध करने की कोशिश की जा सकती है। कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग की रिपोर्ट में इसकी आशंका जाहिर की गयी है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि मंगलवार को शहर में कोई अशांति न हो, 6 हजार से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात किये जाएंगे। 19 जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है। 4 एडिशनल सीपी स्तर के अधिकारी भी सड़कों पर खड़े होकर पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश देंगे। वॉटर कैनन और ‘वज्र’ को भी वहां पर तैनात किया जाएगा। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह 8 बजे से महानगर की सड़कों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। खासतौर पर हावड़ा ब्रिज, स्ट्रैंड रोड, टर्फ व्यू रोड, हेस्टिंग्स, फॉरलांग गेट, विद्यासागर सेतु के विभिन्न रैंप के सामने पुलिस की ओर से एल्यूमिनियम बैरिकेडिंग की जा रही है। सभी बैरिकेंडिंग के सामने डीसी रैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे। पुलिस के अनुसार नवान्न अभियान के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गयी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि एक रैली कॉलेज स्ट्रीट से शुरू होकर एमजी रोड व हावड़ा ब्रिज होकर नवान्न की तरफ जाएगी।

फुटपाथ पर हॉकरों को बैठने से किया मना, दुकानदारों को किया सतर्क

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को नवान्न अभियान के मद्देनजर कॉलेज स्क्वायर से एमजी रोड होकर हावड़ा ब्रिज के तरफ एक विशाल रैली निली जाएगी। ऐसे में पुलिस की ओर से एमजी रो के फुटपात पर बैठने वाले ह़करों को मंगलवार को दुकान लगाने से मना किया गया ताकि अगर कोई कुछ होता है उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहो। इसके अलावा पुलिस की ओर से महात्मा गांधी रोड के दोनों तरफ मौजूद दुकानदारों को भी उग्र स्थिति होने पर दुकान के शटर को बंद करने की अपील की गयी है।

नीट परीक्षार्थियों की मदद के लिए पुलिस रहेगी सजग 

इससे पहले कोलकाता पुलिस ने कहा था कि यूजीसी नेट परीक्षा मंगलवार को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। सड़क पर पुलिस की पर्याप्त मौजूदगी है ताकि किसी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। अगर किसी परीक्षार्ती को कोई दिक्कत होती है वह पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने उन्हें परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में पूरी मदद करेगी।

Visited 463 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर