दिनांक 21 से 27 मार्च 2021 तक का राशिफल

डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य और शुक्र मीन में, हर्शल मेष में, मंगल और राहु वृष में, केतु वृश्चिक में, गुरु, शनि और प्लूटो मकर में, बुध, कुम्भ में एवं चंद्रमा 21/03 को घं.6/09 से मिथुन में, 23/03 के घं. 16/30 से कर्क में, 25/03 को घं. 22/41 से सिंह में, 27/03 को घं. 25/20 से कन्या में संचरण करेंगे।
व्रत- त्योहार- 21/03 को होलाष्टकारम्भ, 22/03 को श्री दुर्गाष्टमी व्रत, अन्नपूर्णाष्टमी, 25/03 को आमलकी एकादशी व्रत सबका, रंगभरी एकादशी, 26/03 को प्रदोष व्रत।
मेष- इस सप्ताह आप ऐसा अनुभव कर सकते हैं कि किसी परेशानी के सुधरने की हलचल वातावरण में हो रही है और आर्थिक समस्याओं का समाधान भी होने की स्थिति में है फिर भी खर्च पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा। कामकाज को लेकर आपकी दृष्टि गंभीर होनी चाहिए। दिनांक 21 को विश्राम, 22 को लाभ, 23 को सुख, 24 को चिंता, 25 को हैरानी, 26 को प्रगति, 27 को सुविधा। मेष लग्न के लिए इस सप्ताह आर्थिक संतुलन बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 22,23 और 27 मार्च एवं शुभांक 2, 5, 9।
वृष- यदि आपकी आर्थिक नीति और नीयत ठीक रह सके तो धनागम काे कोई रोक नहीं सकता। कामकाज में भी अच्छी प्रगति होगी और सहयोगी भी साथ निभाते रहेंगे। पारिवारिक मामले में भावुकता से काम लेना यथार्थ को समझने में रुकावट पैदा कर सकता है। इसलिए स्थिति का सही मूल्यांकन आवश्यक है। दिनांक 21 को मनोरंजन,22 को प्रगति, 23 को सुख, 24 को सहयोग, 25 को उत्साह, 26 को हैरानी, 27 को चिंता। वृष लग्न के लिए सप्ताह आनंददायक रहेगा। शुभ दिन 23 से 25 मार्च एवं शुभांक 3, 6, 9।
मिथुन- समस्याओं के बादल छंटते हुए मालूम पड़ेंगे और उनके बीच से समाधान की रोशनी फूटती दिखेगी। कर्मक्षेत्र में अच्छी प्रगति की आशा कर सकते हैं, किन्तु अभी आर्थिक दृष्टि से संभलते हुए चलना और अनावश्यक खर्च से बचना जरूरी होगा। नये काम के विषय में सोचा जा सकता है। खानपान संयमित रखें। दिनांक 21 को खानपान, 22 को सुख, 23 को प्रगति, 24 को लाभ, 25 को समाधान, 26 को सहयोग, 27 को सामान्य। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह प्रगति की ओर हो सकता है। शुभ दिन 22 से 24 मार्च एवं शुभांक 2, 4, 6।
कर्क- यद्यपि आर्थिक गतिविधि लाभप्रद हो सकती है और कर्मक्षेत्र में भी अच्छी स्थिति बन सकती है फिर भी अनावश्यक रूप से भ्रमित होकर प्रतिकूल निर्णय ले सकते हैं। पारिवारिक खर्च में वृद्धि हो सकती है। नये काम में अगर पूंजी लगाना चाहते हो तो इस पर गंभीर रूप से विचार करते हुए ही कदम उठाना चाहिए। दिनांक 21 को चिंता, 22 को खर्च,23 को सामान्य, 24 को लाभ, 25 को सुख, 26 को प्रगति, 27 को खानपान। कर्क लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा। शुभ दिन 24 से 26 मार्च एवं शुभांक 3, 5, 9।
सिंह- छोटी- छोटी घरेलू समस्याओं पर सहज समाधान हो सकता है, किन्तु जहां तक कामधंधे का प्रश्न है उसमें उतार चढ़ाव बने रहने की संभावना है। आर्थिक गतिविधि सफलता की ओर रहेगी और स्वाभाविक लाभ में कोई दिक्कत शायद ही आये। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी शरीर सुख सुनिश्चित करेगी। दिनांक 21 को खानपान, 22 को सुख,23 को लाभ, 24 को परेशानी, 25 को खर्च, 26 को सामान्य, 27 को प्रगति। सिंह लग्न के लिए सप्ताह सामान्य रहने की आशा है। शुभ दिन 22,23 और 27 मार्च एवं शुभांक 1, 4, 7।
कन्या- सही समय पर सही निर्णय लेने में सक्षम हो सकते हैं जिसका परिणाम कर्मक्षेत्र में उन्नति के रूप में हो सकता है। पारिवारिक एवं अन्य संबंधों के क्षेत्र में सावधानी पूर्वक व्यवहार करना यश और प्रतिष्ठा दे सकता है। उत्साह बनाये रखने से कामधंधे पर अच्छा प्रभाव हो सकता है। दिनांक 21 को विश्राम, 22 को प्रगति, 23 को सुख, 24 को लाभ, 25 को सहयोग, 26 को तनाव, 27 को खर्च। कन्या लग्न के लिए सप्ताह सुखद हो सकता है। शुभ दिन 23 से 25 मार्च एवं शुभांक 1, 3, 9।
तुला- किसी पुरानी किन्तु गंभीर चिंता से मुक्त होने का अवसर मिल सकता है और यर्थाथ के आधार पर लिये हुए निर्णय काे सफल बनाने में सक्षमता बढ़ेगी। आर्थिक गतिविधियां प्रभावशाली बन सकती हैं और रचनात्मक काम में भी प्रगति हो सकती है। यदि कोई विरुद्ध बात चल रही है तो वह समाप्त हो सकती है। दिनांक 21 को मनोरंजन, 22 को प्रगति, 23 को लाभ, 24 को सहयोग, 25 को सुविधा, 26 को उत्साह, 27 को सामान्य। तुला लग्न के लिए सप्ताह आनंददायक रहेगा। शुभ दिन 22 से 24 मार्च एवं शुभांक 3, 5, 8।
वृश्चिक- पारिवारिक और कर्मक्षेत्र की उलझनों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी जिससे नये पैदा होने वाले तनाव का अंदाजा पहले से किया जा सके। आर्थिक गतिविधियां सही होने पर भी शायद मनोनुकूल परिणाम अभी न दे सके। वाद विवाद से जहां तक हो सके स्वयं को दूर रखना अच्छा फल दे सकता है। दिनांक 21 को परेशानी, 22 को कष्ट, 23 को सामान्य, 24 को समाधान, 25 को लाभ, 26 को सुख, 27 को खानपान। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह सुखद हो सकता है। शुभ दिन 24 से 26 मार्च एवं शुभांक 3, 7, 9।
धनु- आर्थिक गतिविधियां उन्नति की ओर हो सकती हैं और यदि कोई बैर विरोध चल रहा हो तो उसका भी समाधान हो सकता है, किन्तु जहां तक पारिवारिक मामला है उसमें सावधानी बरतना उचित होगा। यदि कोई नया काम सोच रहे हो तो उसकी योजना बना सकते हैं। स्वास्थ्य पर मौसम का प्रभाव रह सकता है। दिनांक 21 को मनोरंजन, 22 को प्रगति, 23 को लाभ,24 को चिंता, 25 को रुकावट, 26 को समाधान, 27 को प्रमुख। धनु लग्न के लिए सप्ताह उत्साह बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 22, 23 और 27 मार्च एवं शुभांक 2, 4, 8।
मकर- आर्थिक असुविधाओं का समाधान सहज ही संभव होगा, क्योंकि खर्च को नियंत्रित करने में सफलता मिलती रहेगी। कामधंधे में भी अच्छी प्रगति हो सकती है किन्तु यदि आप सामाजिक या रचनात्मक कामों से जुड़े हों तो बुद्धि की एकाग्रता ही प्रतिष्ठा दिला सकती है। दिनांक 21 को विश्राम,22 को लाभ, 23 को सुविधा, 24 को प्रगति, 25 को सुख, 26 को परेशानी, 27 को कष्ट। मकर लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहेगी। शुभ दिन 22 से 24 मार्च एवं शुभांक 4, 6, 8।
कुम्भ- आर्थिक गतिविधियों में अचानक ही सुधार आ सकता है और आय व्यय में संतुलन बनाये रखने में सफलता मिल सकती है फिर भी कर्मक्षेत्र की दुविधा कम होने की प्रतिक्षा करनी पड़ सकती है। जहां तक हो सके तनावमुक्त रहना आवश्यक होगा जिससे कर्मक्षेत्र की दिशा और दशा प्रगतिकारक बन सके। दिनांक 21 को विश्राम, 22 को प्रगति, 23 को सुख, 24 को लाभ, 25 को सुविधा, 26 को सहयोग, 27 को सामान्य। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह अनुकूलता की ओर होगा। शुभ दिन 23 से 25 मार्च एवं शुभांक 2, 6, 8।
मीन- परिस्थिति में होनेवाले परिवर्तन की संभावना पर चिंतन करते रहना उचित होगा, क्योंकि आर्थिक प्रगति भी इसमें शामिल हो सकती है। खर्च में वृद्धि को उचित अनुचित का विचार करते हुए रोकते रहना चिंतामुक्त बना सकता है। बकाया रकम की एक सीमा तक प्राप्ति होने से निश्चितता बढ़ सकती है। मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखे। दिनांक 21 को हैरानी, 22 को तनाव,23 को सामान्य, 24 को प्रगति, 25 को सुख, 26 को सहयोग, 27 को खानपान। मीन लग्न के लिए सप्ताह उत्साह बढ़ाने का होगा। शुभ दिन 24 से 26 मार्च एवं शुभांक 2, 5, 9।

शेयर करें

मुख्य समाचार

देश में दिखने लगा मंदी का असर, केंद्र सरकार ने …

नई दिल्ली: देश पर मंदी का असर देखा जाने लगा है। एक तरफ सरकार ने डीए हाइक कर सरकार कर्मचारियों को राहत दिया है तो आगे पढ़ें »

सरकारी बस और तेल टैंकर में जोरदार टक्कर, 27 से अधिक घायल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के दीघा से आज सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक सरकारी बस और तेल के आगे पढ़ें »

ऊपर