Power Nap : लंच के बाद क्यों जरूरी है 15 मिनट की नींद?

कोलकाता : लंच में खाना खाने के बाद अक्सर लोगों को नींद आने लगती है। ये असल में शरीर में फील गुड हार्मोल बढ़ने की वजह से हो सकता है। होता ये है कि जब आप खाना खाते हैं तो शरीर में सेरोटोनिन हार्मोन बढ़ता है जिससे आप सुस्त और आलसी महसूस करते हैं। लेकिन, कुछ लोग इस दौरान भी सोते नहीं हैं और हम समय सुस्त रहते हैं। ऐसी स्थिति में आपको नींद की एक छोटी से झपकी लेने की जरूरत है। आपको करना ये है कि लंच के बाद कम से कम 15 मिनट सो जाएं। क्यों, जानते हैं इसके फायदे।

बीपी कंट्रोल रहता है

लंच के बाद 15 मिनट की नींद बेहद जरूरी है। क्योंकि ये बीपी कंट्रोल करने में मददगार है। ये असल में काम के दौरान तेजी से चल रही धड़कनों को आराम देता है। ये दिल और दिमाग को शांत रहने का मौका देता है। इससे आपके ब्लड वेसेल्स आराम में आते हैं और बीपी कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इस प्रकार से ये आपको बीपी की बीमारी से बचाता है।

स्ट्रेस कम करता है

लंच के बाद सोना स्ट्रेस कम करने में मददगार है। ये सुबह से शुरू हुए तमाव को कम करता है और ब्रेन को शांत होने का मौका देता है। इससे आपका शरीर बेहतर महसूस करता है और स्ट्रेस में कमी आती है। कई बार तो ये नींद गुस्सा कंट्रोल करता है और ऑफिस और काम के थकान के बीच एक मौन शांति में लाता है।

प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मददगार

प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में 15 मिनट की नींद तेजी से मदद करती है। ये आपके दिमाग को रिस्टार्ट देती है और आप बेहतर महसूस करते हैं। इस नींद के बाद आप और ताजगी से काम कर पाते हैं और खुशी महसूस करते हैं। इसके अलावा ये नींद शरीर में हार्मोनल गड़बड़ियों को कंट्रोल करने में मददगार है और इससे आप हार्मोनल समस्याओं से बच सकते हैं।

 

Visited 94 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Darjeeling News: गर्मियों में दार्जिलिंग जाने का बना रहे हैं प्लान, तो ये खबर है आपके लिए

कोलकाता: दार्जिलिंग जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। पर्यटकों की मांग को ध्यान में रखते हुए DHR (दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे) ने आज से आगे पढ़ें »

ऊपर