रूस जाना बिल्कुल सुरक्षित है, जरूर जाएं : रसियन कांसुल जनरल

  • 10 % स्टूडेंट्स विजा, 40 % टूरिस्ट विजा तथा 50 % बिजनेस विजा
  • हाल की परिस्थिति में रूस जाने से घबराने की जरूरत नहीं है
  • रूस के लिए विजा अप्लाई करना है बेहद आसान
  • 5 से 20 दिनों के भीतर मिलता है रसियन विजा

 

 नेहा सिंह
कोलकाता : रूस जाने वालों को डरने की जरूरत नहीं है। इन हालातों में भी वहां पर आप बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे। यह कहना है कोलकाता में रसियन कांसुल जनरल, एलेक्से इदम्किन का। उन्होंने सन्मार्ग को दिये गये खास इंटरव्यू में कहा कि रूस के अभी के हालात में भी वहां किसी भी विदेशी को कोई भी परेशानी नहीं होगी। वहां वे बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे। उनसे पूछे गये सवाल में कि वहां जाने से भारतीय फिलहाल डर रहे हैं, इस पर उन्होंने यह कहा। उनका कहना था कि कोलकाता समेत पूरे भारत से काफी संख्या में छात्र व छात्राएं आगे की पढ़ाई के लिए रूस का रुख करते हैं। पिछले साल 40,000 की संख्या में युवाओं ने एजुकेशन विजा के लिए अप्लाई किया था।
अर्जेंट विजा एक से तीन दिन में मिलता है
इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि रूस की विजा के लिए अप्लाई करना सभी देशों के विजा फार्म भरने से बेहद आसान है। हमारे यहां का विजा फार्म सिर्फ डेढ़ पन्ने का होता है। उन्होंने कहा कि रूस का विजा 5 से 20 दिनों के भीतर मिल जाता है। वहीं अगर अर्जेंट विजा चाहिए तो वह एक से 3 दिनों के भीतर मिल जाता है। इसके लिए जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होगा।
न्यूअलीपुर में खुला है रसियन विजा सेंटर
कांसुल जनरल ने बताया कि पिछले साल रसियन विजा सेंटर को शिफ्ट कर गोर्की सदन से न्यूअलीपुर में किया गया है। यहां पर कोई भी व्यक्ति स्वयं आकर अप्लाई कर सकता है। इसके लिए ट्रैवेल एजेंट्स की भी जरूरत नहीं पड़ती। यहां पर फार्म भरने के लिए हेल्प डेस्क भी है। सबसे खास बात यह है कि यह मात्र डेढ़ पेज का है। इसलिए ज्यादा समय भी नहीं लगता है।
भारत से अधिकतर मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र जाते हैं पढ़ने
कोलकाता समेत पूरे भारत से मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र रूस में पढ़ने जाते हैं। उन्हें इस हालात में भी कोई परेशानी नहीं होगी। रूस में अन्य देशों के मुकाबले अच्छी पढ़ाई होती है। यह सस्ती भी है। यही कारण है कि भारतीय अधिक संख्या में रूस जाना पसंद करते हैं।
सबसे अधिक व्यवसायी ​जाते हैं रूस
भारत और रूस का रिश्ता सालों से दोस्ताना रहा है। अभी भी भारत से रूस जाने वालों में व्यवसायियों की संख्या सबसे अधिक है। अगर दिये गये आंकड़ों पर गौर करें तो स्टूडेंट्स विजा में जहां 10 फीसदी अप्लाई होता है तो टूरिस्ट विजा के लिए 40 फीसदी लोग अप्लाई करते हैं जबकि व्यवसायी 50 फीसदी रूस के लिए अप्लाई करते हैं।
कांसुल जनरल की सलाह
अभी की स्थिति को देखते हुए मैं सभी से यही अपील करूंगा कि वहां कैश लेकर जाएं क्योंकि फिलहाल कार्ड आदि को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। यहां से ही होटल और रेस्टोरेंट आदि की बुकिंग कर लें, या फिर वहां कैश में पेमेंट करना पड़ेगा। ट्रैवेल एजेंट्स इसमें आपकी मदद कर सकते हैं।

Visited 51 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Darjeeling News: गर्मियों में दार्जिलिंग जाने का बना रहे हैं प्लान, तो ये खबर है आपके लिए

कोलकाता: दार्जिलिंग जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। पर्यटकों की मांग को ध्यान में रखते हुए DHR (दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे) ने आज से आगे पढ़ें »

ऊपर