Friday Mantra : जानें आज कौन से कलर के कपड़े पहनें, मां लक्ष्मी की …

कोलकाता : जीवन में रंगों का हमारे व्यवहार और दैनिक घटनाओं पर असर पड़ता है। रंग भाग्य में वृद्धि के कारक भी होते हैं यही कारण है कि वास्तु शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र में रंगों को लेकर विशेष उपाय भी बताए गए हैं। शुक्रवार का दिन धन की देवी लक्ष्मी जी को समर्पित है। इस दिन कौन से रंग के वस्त्र पहनने चाहिए? जिससे लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त हो, आइए जानते हैं-

लक्ष्मी जी को क्या पसंद है?
माता लक्ष्मी साफ- सफाई काफी पसंद करती हैं। जो लोग स्वच्छता के नियमों का पालन करते हैं। सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं, लक्ष्मी वहां निवास करती हैं। लक्ष्मी जी की कृपा ऐसे लोगों पर अवश्य बनी रहती है। स्वच्छता का ध्यान रखने से रोग आदि से छुटकारा मिलता है। सेहत अच्छी रहने से मन- मस्तिष्क अच्छा रहता है, जिस कारण व्यक्ति अपने काम को बेहतर ढंग से कर पाता है। इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। लक्ष्मी चंचल होती हैं। स्वच्छता का पालन नहीं करने से लक्ष्मी नाराज भी हो जाती हैं।

लक्ष्मी जी को कौन सा रंग पसंद है?

ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मी जी को गुलाबी रंग बेहद प्रिय है। इसलिए इस दिन गुलाबी रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। इससे भाग्य में वृद्धि होती है। इसके साथ ही लाल, मैरून, डार्क ब्लू कलर्स के भी कपड़े पहन सकते हैं। फूलों के प्रिंट वालें कपड़े भी धारण कर सकते हैं।

इसके अलावा शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में शंख, कौड़ी, कमल का फूल, मखाने, बताशे, खीर और गुलाब का इत्र चढ़ाना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं और घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है। इसके साथ साथ मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करने से आपको चमत्कारी फायदा देखने को मिलेगा।

ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम: यह मां लक्ष्मी का बीज मंत्र है। इस मंत्र के जाप से सुख-समृद्धि आती है। ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

कोल इंडिया ने स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया

कोलकाता : कोल इंडिया ने अपनी सभी सहायक कंपनियों में कोयला स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया है। निवारक सतर्कता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगे पढ़ें »

ऊपर