IND Vs PAK Asia Cup 2023 : अब रिजर्व डे पर खेला जायेगा भारत-पाकिस्तान मैच | Sanmarg

IND Vs PAK Asia Cup 2023 : अब रिजर्व डे पर खेला जायेगा भारत-पाकिस्तान मैच

– बारिश के चलते रविवार को पूरा नहीं हो सका खेल, भारत ने बनाये 2 विकेट पर 147 रन

– साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक रुका रहा मैच

– कल भी बारिश हुई तो इस्तेमाल किया जाएगा डकवर्थ लुईस नियम

कोलंबो : एशिया कप 2023 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-4 का मैच खेला गया। इस मैच पर भी बारिश ने खलल डाला जिसके चलते रविवार को मैच नहीं हो सका। अब यह मुकाबला रिजर्व डे यानी की कल सोमवार को दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा। मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां रविवार को रोका गया था। बारिश के चलते 3 घंटे से अधिक समय तक मैच रुका रहा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।

भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रोहित-गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन भारी बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा। जब मैच रोका गया तब तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए थे। केएल राहुल 28 गेंद में 17 रन और विराट कोहली 16 गेंद में आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 38 गेंद में 24 रन की साझेदारी हो चुकी थी।

इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल का तूफान देखने को मिला था। शुभमन ने शाहीन के दो ओवरों में तीन-तीन चौके जड़े थे। वहीं से पाकिस्तानी गेंदबाजों की लय बिगड़ी। रोहित और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को शादाब खान ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान रोहित को आउट किया। हिटमैन ने 50वां अर्द्धशतक लगाया। उन्होंने 49 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। वहीं, शुभमन ने वनडे करियर का आठवां अर्द्धशतक लगाया। उन्हें शाहीन अफरीदी ने सलमान के हाथों कैच कराया। शुभमन 52 गेंदों में 10 चौके की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।

आउटफील्ड सुखाने के लिये लगाया गया पंखा : बारिश रुकी तो आउटफील्ड सुखाने के लिए मैदान के कर्मियों ने कड़ी मेहनत की। कहीं-कहीं आउटफील्ड गीली होने के चलते पंखे का सहारा लिया गया। कई पंखे लगाकर फील्ड सुखाने की कोशिश की गयी। दोबारा खेले शुरू करने के लिये अंपायरों ने कई बार फिल्ड का मुआयना किया। पहला मुआयना 7:00 बजे और दूसरा 7:30 बजे हुआ। इसके बाद तीसरा रात 8:00 बजे तथा चौथा मुआयना रात 8.30 बजे किया गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर से बारिश शुरू हो गयी।

पावरप्ले में गिल ने दिलाई विस्फोटक शुरुआत : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई। रोहित ने भी पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी के खिलाफ छक्का लगाया। गिल ने शाहीन के 2 ओवर में चौके पर चौके लगाए। टीम ने 10 ओवर के बाद बगैर नुकसान के 61 रन बना लिये थे।

दो बदलाव के साथ उतरी थी टीम इंडिया : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम दो बदलाव के साथ उतरी। श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण यह मुकाबला नहीं खेले। उनकी जगह केएल राहुल को मौका दिया गया। मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को खिलाया गया। रोहित ने टॉस के बाद कहा- ‘हम टॉस जीतकर बैटिंग ही करना चाहते थे। हमारे लिए सभी मुकाबले अहम हैं।’

Visited 186 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर