Ind vs Eng: अश्विन की फिरकी में फंसी इंग्लैंड, 5 विकेट लेकर किया ये कारनामा

धर्मशाला: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

 

दूसरी पारी में अश्विन ने झटके 5 विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में अभी तक 5 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 36वां 5 विकेट हॉल है। इसी के साथ उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे कर दिया है। कुंबले के टेस्ट क्रिकेट में 35 पांच विकेट हॉल हैं। अश्विन अब भारत के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं और कुंबले दूसरे नंबर पर हैं। 25 बार पांच विकेट हॉल के साथ हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय बॉलर: 

रविचंद्रन अश्विन- 36 बार

अनिल कुंबले- 35 बार
हरभजन सिंह- 25 बार
कपिल देव- 23 बार
भागवत चंद्रशेखर- 16 बार

100वां टेस्ट खेले हैं अश्विन

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच रविचंद्रन अश्विन का 100वां टेस्ट मुकाबला है। भारतीय पिचों पर हमेशा से ही अश्विन बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भारत के लिए साल 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया था और इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए। पिछले एक दशक में अगर टीम इंडिया ने घर पर अपना दबदबा बनाया है तो इसमें सबसे बड़ा हाथ रविचंद्रन अश्विन का ही है।

100 टेस्ट मैचों में 516 विकेट ले चुके हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेला है और टीम इंडिया को कई मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट मैचों में 516 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, 116 वनडे मैचों में उनके नाम 156 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 65 T20I मैचों में 72 विकेट हासिल किए हैं।

Visited 52 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

भाजपा को एक सही सबक सिखाया जाना चाहिए… अभिषेक

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि देश के मतदाता लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबक आगे पढ़ें »

ऊपर